- नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को एक प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे।
काठमांडू । नेपाल में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे, लेकिन इस हादसे के दौरान एक शख्स ऐसा भी था जिसने इतने भयंकर हादसे में भी मौत को मात दे दी। जिस तरह हादसा हुआ, किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इसमें कोई बच पाएगा, लेकिन जिंदा बचने वाले मनीष शाक्य का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। हादसे में जिंदा बचने वाले मनीष शाक्य उसी प्लेन के पायलट हैं। टेकऑफ के दौरान जैसे ही यह हादसा हुआ, तभी रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया था। किसी तरह पायलट मनीष शाक्य को बचा लिया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल मौत का खतरा टल गया है। हालांकि, विमान में आग फैलने के कारण को-पायलट एस कटुवाल समेत 18 लोगों की जान चली गई।
मनीष शाक्य को मॉडल अस्पताल में कराया गया था भर्ती
बता दें, आग का गोला बने विमान से निकाले गए मनीष शाक्य को काठमांडू के मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी आंख और रीढ़ की हड्डी की सर्जरी चल रही है। रेक्स्यू टीम ने बताया कि मनीष शाक्य को धधकते प्लेन के मलबे से बाहर निकाला गया तो उनकी हालत गंभीर थी। जिस तरह का हादसा था, उससे अंदाजा नहीं था कि कोई बच पाएगा। यह उनकी किस्मत है कि वह बच पाए। वहीं, इस हादसे में मारे गए को-पायलट ससंत कटुवाल फ्रांस में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पिछले तीन साल से पायलट के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।