132
- यमन के हूती समूह ने अरब सागर में इजरायली जहाज पर मिसाइल हमले
सना। यमन के हूती समूह ने अरब सागर में इजरायली जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा, ‘हूती नौसैनिक बलों ने अरब सागर में इजरायली जहाज, एमएससी सारा वी को निशाना बनाते हुए एक गुणात्मक सैन्य अभियान चलाया और हमला सटीक और सीधा था।’