- घर को सजाते समय छोटी-छोटी चीजों का खास ध्यान रखोगे, आपका घर छोटा हो या बड़ा यह मायने नहीं रखता, आप उस घर को कैसे डेकोरेट करके रखते हो ये मायने रखता है
एक सुंदर घर का सपना सभी का रहता है वो चाहता है मेरा घर सबसे खूबसूरत दिखे लोग उनके घर की तारीफ करें , उसके घर की प्रशंसा करे, पर यह तभी हो पायेगा जब आप अपने घर को घर जैसा बनाओगे यानी कि घर को सजाओगे उसकी देख रेख करोगे , अपने घर को सजाते समय छोटी-छोटी चीजों का खास ध्यान रखोगे, आपका घर छोटा हो या बड़ा यह मायने नहीं रखता, आप उस घर को कैसे डेकोरेट करके रखते हो ये मायने रखता है, जब आप अपने घर को सुदंर बना के रखोगे तो फिर देखो घर में की गई क्रिएटिविटी रिशतेदारों, दोस्तों को कैसे पसंद आती है अगर आपका बजट कम है फिर भी आप उसे अपने तरीके से नया लुक दे सकते हैं जैसे आप चाहते है बिलकुल वैसा ही लगेगा बिल्कुल आपके सपनों का घर जैसा तो चलिए जानते हैं आप कम बजट में अपने घर को कैसे सजा सकते हैं |
अपने घर को ड्रीम हाउस कैसे बना सकते हैं ये रहे उसके 10 तरीके
•1) घर को पेंट करवाएं
अगर घर की दीवार ख़राब हो गई है तो सबसे पहले घर को पेंट करें क्योंकि बिना पेंट किये हुए घर में सजावट करने का कोई मतलब नहीं होगा |
2) घर को व्यवस्थित रखें
ज्यादातर घरों में बेकार के सामान बहुत ही ज्यादा रहते हैं, इसलिए बेमतलब के समान को स्टोर रूम में रख दें इससे जगह भी रहेगी। और घर भी व्यवस्थित रहेगा|
3) घर में लाइटिंग करे
आप अपने घर को लाइट्स से जरूर सजाये, इससे घर की रौनक और भी बढ़ जाएगी। बाजार में बहुत सुन्दर सुन्दर लाइटॖस मिलती है आप उनसे डेकोरेट करें, आपका घर बहुत खूबसूरत लगेगा।
4) आकर्षित पेंटिंग लगायें
आप अगर पेंटिंग के शौकीन हैं तो आप जिसकी भी तस्वीरें आपको पसंद है घर में उसकी तस्वीरें जरूर लगायें, तस्वीरों से घर यूनिक लगेंगा।
5) लिविंग रूम को सजायें
जब भी कोई आपके घर के अंदर सबसे पहले आता है तो वह घर की लिविंग एरिया में,इसे आप अपने तरीके से सजा सकते हैं,जैसे लिविंग एरिया को सजाने के लिए सोफा के लिए कुशन बनाएं घर में ही रखे कपड़े से जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते आप उससे रेशमी मखमलदार कुशन बना सकते हैं
6) डीजाइनदार मिरर रखें
घर को मिरर से जरूर सजाएं, इनके बहुत सारे डीजाइनस आपको मार्केट में कम दाम में मिल जायेगे इससे घर का लुक बिल्कुल क्लासी लगेगा, और घर की शोभा भी बढ़ जायेगी,
7) मनी प्लांट रखें
घर में प्लांट रखने से पॉजिटिव वाइब्स आती हैं, मनी प्लांट को आप अपनी बुक सेल्फ, मिरर, खिड़की दरवाजे के एरिया में जरूर रखे बहुत खूबसूरत लुक देंगा। आप DIY करके छोटे-छोटे गमलों में, बोतलों में भी पौधे लगा सकते हैं। इसलिए घर में पौधे जरूर रखें|
8) फूलो से सजावट करें
फूलों से घर की सुंदरता और भी बढ़ जाती है,घर बेहद खुशबूदार हो जाते हैं, अगर आपको फूल पसंद है तो आप फूल दान में रंग बिरंगे फूलों का गुलदस्ता बना के इसे रख सकते हैं
9) DIY करके सजावट करें
आप DIY करके भी अपने घर को नया लुक दे सकते हैं, जैसे मिरर मंडाला आर्ट, क्राफ्ट, क्ले आर्ट, लकड़ी के सेल्फ, इत्यादी, आजकल हर कोई DIY करके कितने सुदंर सुंदर चीजें बनाते हैं और यह देखने से बिल्कुल भी नहीं लगता है कि आप घर पर बना रहे हैं, और तो और लोग ज्यादा DIY से बनी हुई आर्ट की तारीफ करते हैं।
10) हैंडमेट झूमर लगायें
इसे आप लिविंग एरिया, बैड रूम, डाइंग एरिया कहीं भी लगा सकते हैं इसे आप बाजार से भी ले सकते हैं या आप घर पर ही बना सकते हैं , हैंडमेट झूमर लगाने से बिल्कुल रॉयल लुक आएगा |
11) अपने पसंदीदा चीजें रखें
आप जिसका भी शौ़क रखते हैं उसे तो आपको निश्चित रूप से अपने घर पर रखना चाहिए जिससेे आप उसे जब भी देखें आपको खुशी मिले आपको सुकून मिले, जैसे कला से संबंधित हो सकती है, या फिर कुछ भी। जो आपको पसंद है.
घर को सजाने और उनकी शोभा बढ़ाने के लिए आप बहुत ही कम बज़ट में घर को सुदंर और ख़ूबसूरत बना सकते हैं।