टीवी कलाकार आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई है। 32 वर्षीय अभिनेता की उनके ही घर के बाथरुम में संदिग्ध हालात भी मिला। दोस्तों ने बिल्डिंग के गार्ड के साथ मिलकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसको ड़ॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आदित्य सिंह राजपूत दिल्ली के रहने वाले थे। वे कई सालों से मुंबई के अंधेरी में लश्करिया हाइट्स नाम की बिल्डिंग में अपने रूम पार्टनर के साथ रहते थे।
उन्होंने 17 साल के उम्र से करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती जांच में बिमारी के कारण मौत का मामला सामने आया वहीं लोगों का कहना है कि वो ड्रग्स के आदी भी था। उन्होंने मैनें गांधी को नहीं मारा औरक्रांतिवीर जैसी फिल्मों में काम किया है। आदित्य लगभग 300 से ज्यादा वीडियों में दिखे।
सौरव गांगुली और ऋतिक के साथ किया था ऐड
दिल्ली में जन्में आदित्य का परिवार मूल रुप से उत्तराखण्ड का रहने वाला था। उन्होने करियर में कई विज्ञापनों में काम किया। आदित्य को ‘स्पिल्ट्सविला’ और ‘गंदी बात’ शो में काम करने से पहचान मिली थी।
उनके परिवार में माता पिता और एक बड़ी बहन है। उन्होंने सौरव गांगुली और ऋतिक रोशन के साथ हीरो होंडा का एक विज्ञापन भी किया था।
31