Home » द केरल स्टोरी: अदा ने की फिल्म देखने की अपील, केरल के एक संगठन दावों का सबूत देने पर देगा 1 करोड़ का इनाम

द केरल स्टोरी: अदा ने की फिल्म देखने की अपील, केरल के एक संगठन दावों का सबूत देने पर देगा 1 करोड़ का इनाम

इन दिनों द केरल स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मगर इसके पहले यह विवादों में घिर गई है। जहां एक वर्ग इसके समर्थन में जुटा है वहीं केरल से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं।

इसके विवाद में पडने से फिल्म मेकर और अभिनय कर्त्ता भी घबरा रहें हैं। इसी बीच फिल्म में लीड़ रोल में दिखने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने विरोध करने वालों से फिल्म देखने की गुजारिश की है। तो वहीं केरल से जुडे संगठन ने फिल्म में किये जा रहे दावों के सबूत लाने पर एक करोड़ इनाम का ऐलान किया है। 

अदा ने कहा मेरी अदी देखने के लिए निकाले दो घंटा

सोमवार को अदा शर्मा ने ट्वीट किया- उच्च पदों पर बैठे तमाम लोगों ने 2 मिनट का ट्रेलर देखने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। मेरे माता-पिता ने मुझे बड़ों का सम्मान करना सिखाया है। इसलिए, पूरे सम्मान के साथ मैं उन सबसे यही कहना चाहूंगी, उम्मीद है कि वो सभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से 2 घंटे का वक्त निकालेंगे और फिल्म देखेंगे। मुझे यकीन है कि वो पाएंगे कि हमने केरल की खराब छवि नहीं दिखायी है। जय हिंद।

केरल सीएम और शशि थरूर ने किया विरोध

केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने कहा कि फिल्म नफरत फैलाने का जरिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रेलर देखकर ही लगता है कि फिल्म साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए बनायी गयी है। जबकि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- मैं जोरदार ढंग से यह बात कहता हूं, मैं फिल्म पर बैन की मांग नहीं कर रहा हूं। अभिव्यक्ति की आजादी की अहमियत सिर्फ इसलिए कम नहीं हो जाती, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, केरलवासियों को पुरजोर आवाज में यह कहने का हक है कि हमारी वास्तविकता का गलत प्रदर्शन किया जा रहा है। 

तो लो भाईया एक करोड़ के इनाम का भी ऐलान

केरल के मुस्लिम यूथ लीग संगठन ने फिल्म में किये जा रहे दावों को सबूत के साथ पेश करने पर एक करोड़ के इनाम का ऐलान किया है। इस घोषणा को शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा- अब उन सभी लोगों के लिए अपना केस साबित करने और पैसा कमाने का मौका है, जो 32000 औरतों के धर्मांतरण का दावा कर रहे हैं। क्या वो यह चुनौती स्वीकार करेंगे या कोई सबूत नहीं है, क्योंकि कोई है ही नहीं। 

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd