Home » IIT कॉलेज लाइफ पर आधारित फिल्म UP65 का टीजर आउट, 8 जून को होगी रिलीज

IIT कॉलेज लाइफ पर आधारित फिल्म UP65 का टीजर आउट, 8 जून को होगी रिलीज

UP65 का टीजर रिलीज हो गया है। वेब सीरीज IIT छात्रों की कहानी के ऊपर आधाकिरत है और इसमें यूपी के वाराणसी शहर की झलक दिखाई गई है। टीजर आपको इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों के चार साल कैसे बीतते हैं, उसकी झलक दिखाता है। इसमें दिखाया गया है कि छात्र पढ़ने के साथ अपनी हॉस्टल लाइफ में क्या करते हैं, कितना जूझते हैं और किन तकलीफों से गुजरते हैं।

UP65 का टीजर 1 मिनट और 15 सेकंड का है, जिसे गुरुवार को रिलीज किया गया था। UP65 एक वेब सीरीज है, जिसे JioCinema में रिलीज किया जाएगा। सीरीज में प्रीतम जायसवाल, अब्बास अली गजनवी, अभिषेक झा और सत्यम तिवारी मुख्य भूमिका में हैं।

JioStudios द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए टीजर को 1 दिन में करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है। इस वेब सीरीज में रूम में रह रहे रूममेट्स की कहानी दिखाई गई है, जिनकी जीवन शैली और स्वभाव एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इसमें दर्शाने की कोशिश की है कि कैसे ये सभी दोस्त कॉलेज में कई तरह के अनुभवों से गुजरते हैं। इसमें दोस्ती, प्यार, टकरार का कॉन्बिनेशन है।

UP 65 वेब सीरीज 8 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज को गगनजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। गगनजीत सिंह इससे पहले Campus Diaries वेब सीरीज भी बना चुके हैं, जो यूथ के बीच काफी पॉपुलर है।

इस सीरीज में भी कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है कि कैसे बच्चे कॉलेज में मौज मस्ती के साथ कई तरह के इमोशन से गुजरते हैं। इसके अलावा गगनजीत ने Tathaastu और Pariwar को भी डायरेक्ट किया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd