अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित वेब सीरीज द ट्रायल को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें एक वकील के रुप में दिखेगी। अभिनेत्री काजोल ने वेब सीरिज का ट्रेलर सोशल मीडिया में शेयर कर जानकारी दी है।
काजोल ने लिखा ये कैप्शन
काजोल ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ट्रायल सिर्फ कोर्टरूम में नहीं, जिंदगी में भी होते हैं, नोयोनिका सेन गुप्ता के जीवन के सबसे मुश्किल ट्रायल को देखिए। द ट्रायल- प्यार खून धोखा, 14 जुलाई से स्ट्रीम होगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।
क्या है ट्रेलर में
इसमें दिखाया गया है कि कैसे काजोल का प्रेमी उन्हें धोखा दे देता है और दोनों में दूरियां आ जाती हैं. लेकिन समय का पहिया घूमता है और काजोल के पुराने प्रेमी को एक केस के सिलसिले में उनकी मदद की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि क्या काजोल उनकी मदद करती हैं या नहीं. एक्ट्रेस ट्रेलर में अपनी डायलॉग डिलिवरी से इंप्रेस करती नजर आ रही हैं।
143