Home » जवान 2 दिन में 100 करोड़ की क्लब में हुई शामिल, लीक होने का नहीं पड़ा खास असर

जवान 2 दिन में 100 करोड़ की क्लब में हुई शामिल, लीक होने का नहीं पड़ा खास असर

  • 2 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 127.50 करोड़ हो गया है।
  • फैंस ‘शाहरुख खान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखे

शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघर में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है जवान की रिलीज होने के कुछ ही घंटे के बाद मूवी के लीक हो जाने की खबर आने लगी थी इसके बाद मेकर्स की परेशानी बढ़ गई थी। बात यह हो रही थी की लीक होने से मूवी के कमाई पर असर पड़ सकता है लेकिन मूवी को देखने के लिए जिस तरह की गर्म जोशी और उत्साह दर्शकों में देखने को मिल रही है ।इससे फिल्म के होने से ही इसकी कमाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।शाहरुख खान की जवान शाहरुख खान की जवान एक्शन से भरपूर है। जवान बॉलीवुड की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के रिलीज होने के दिन तो हैदराबाद में थिएटर के बाहर शाहरुख खान के फैंस के द्वारा उनरके कटआउट पर दूध चढ़ाने का वीडियों वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में फैंस ‘शाहरुख खान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।


जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन


जवान का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये पहले दिन की तुलना में काफी कम है ।कमाई की बात करें तो जवान ने दूसरे दिन 53 करोड़ का कलेक्शन किया है। जवान पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन करके बॉलीवुड की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है । 2 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 127.50 करोड़ हो गया है।


शाहरुख खान की जवान एक्शन से भरपूर मूवी है। शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी को लोग बहुत पसंद कर रहे है।इस मूवी में आपको 5 अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे। आपको बताते चलें कि मूवी में दीपिका पादूकोण का भी एक स्पेशल कैरेक्टर हैं। जिसकी काफी प्रसंशा हो रही हैं । (रिंकी कुमारी )

bollywood latest newsbollywood newsjawanjawan movieshahrukh khan

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd