नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपना 27वां जन्मदिन मनाया है, इस दौरान उन्होने एक वीडियों भी शेयर किया जिसमें उन्होने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया। अब यह वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियों के बाद लोगों ने लगाना शुरू कर दिया है कि रश्मिका मंदाना ने अपना जन्मदिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ मनाया है।

‘अय्यो ज्यादा मत सोचो बाबू
रश्मिका मंदाना ने जन्मदिन के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में रश्मिका मंदाना उन्होने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया। लेकिन रश्मिका ने अपना ये वीडियो जिस जगह शूट किया है, उसी जगह से विजय देवरकोंडा ने भी वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर चुके हैं। इसी के बाद से फैंस ने लोगों ने ये कयास लगाना शुरु कर दिया है कि रश्मिका मंदाना ने अपना बर्थडे विजय के साथ इसी घर में सेलिब्रेट किया है। इसी बीच ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस ने अपने और विजय के अफयेर से जुड़े एक ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है कि – ‘अय्यो ज्यादा मत सोचो बाबू.’
बर्थडे के मौके पर ‘पुष्पा : द रूल’ का प्रोमों
रश्मिका मंदाना के जन्मदिन के मौके पर ‘पुष्पा: द रूल’ फिल्म का एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ है। मेकर्स ने इस वीडियो से बताया कि 7 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले फिल्म का कॉन्सेप्ट वीडियो रिलीज किया जाएगा।
‘पुष्पा: द रूल’ में यानी पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।