Home » Anant Ambani-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी का भव्य समारोह हुआ शुरू, जानें देश-विदेश के मेहमानों के लिस्ट

Anant Ambani-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी का भव्य समारोह हुआ शुरू, जानें देश-विदेश के मेहमानों के लिस्ट

देश के सबसे बङे उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी लंबे समय से चर्चा में है। अंबानी परिवार में यह शादी काफी धूमधाम से होने वाली है। इस तीन दिवसीय शादी के कार्यक्रम की शुरूआत आज से हो गई है। बता दें, अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ जुलाई में सात फेरे लेंगे। प्री-वेडिंग कार्यक्रम की शुरूआत आज से गुजरात के जामनगर में हो गई है। यह तीन दिवसीय आयोजन भव्य तरीके से होने वाला है। जिसके लिए एक थीम भी रखा गया है। इस कार्यक्रम के लिए देश-विदेश से लगातार मेहमान जामनगर पहुँच रहे हैं।

देश-विदेश के सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी-

अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए देश-विदेश से मेहमान शिरकत ले रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के स्टार समेत साउथ के सितारे भी मौजूद होंगे। इसके अलावा हॉलिवुड के सितारे भी अपनी मौजूदगी शामिल करेंगे।

कौन-कौन होंगे मेहमान-

महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग, माधुरी दीक्षित उनके पति श्रीराम नेने के साथ, सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी और इनके अलावा दीपिका-रणवीर भी अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं। इन सब के अलावा विदेश से अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार रिहाना से लेकर बिल गेट्स और जुकरबर्ग तक भी भव्य शादी में शामिल होंगे।

जामनगर में ही क्यों होगा यह भव्य समारोह-

नीता अंबानी ने प्री-वेडिंग से पहले एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा…’अपनी पूरी जिंदगी में मैं कला और संस्कृति से बहुत प्रभावित रही हूं। मैं इसके प्रति जुनूनी रही हूं। अब जब मेरे छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका से होने जा रही है तो मेरी दो महत्वपूर्ण कामनाएं हैं। एक तो अपनी जड़ों को सेलिब्रेट करना। जामनगर का हमारे दिलों में बसता है। हमारे लिए इसका विशेष महत्व है। मुकेश और उनके पिता ने रिफाइनरी की शुरुआत की। मेरा करियर यहां से शुरू हुआ। इस रेतीली धरा को हरी-भरी बनाया’।

By Anupam Tiwari

Anant Ambani WeddingAnant-Radhika pre wedding celebrationgujrat jamnagar

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd