सुपर नेचुरल थ्रिलर के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों मे हंगामा मचाने को तैयार हैं। दर्शकों को अजय देवगन की रेड 2, सिंघम अगेन और मैदान जैसी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से है। इसी बीच अभिनेता ने अपनी जादुई फिल्म ‘शैतान’ का नाम लिस्ट मे सबसे पहले कर दिया है। अजय देवगन एक वर्सटाइल एक्टर हैं। वे कई फिल्मों मे अपनी विभिन्न प्रकार की अभिनय के लिए चर्चा मे रहते हैं।
अजय देवगन अपनी कई फिल्मो मे काॅमेडी, एक्शन और भगवान के किरदार के लिए मशहूर हैं। वह एक से एक हिट फिल्में देकर दर्शकों के दिलो मे राज करते हैं। इसी के साथ एक बार फिर उनकी अगली आने वाली फिल्म मे भी कुछ अलग करते नजर आएंगे। फिल्म ‘शैतान’ का टीजर आज यानी गुरुवार जियो स्टूडियोज प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।
टीजर की शुरुआत एक भयावह वाॅयस ओवर से होती है, जिसमे शैतान बोलता है- ‘कहते हैं ये पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकाने का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का..मालिक हूं मैं नौ लोक का”। टीजर के एक ददृश्य मे अजय देवगन और ज्योतिका डरे हुए नजर आ रहें हैं, जिससे जाहिर हो रहा है कि आर. माधवन शैतान का रोल प्ले करने वाले हैं। वहीं, अजय देवगन शैतान से अपना परिवार को बचाने के प्रयास मे होंगे। अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा, “वो पूछेगा तुमसे…एक खेल खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना”। इस टीजर से साफ समझ आ रहा है कि फिल्म थिएटर मे दर्शको के रोंगटे खङे करने वाली है।
आपको बता दें, यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघर मे दस्तक देगी। इस फिल्म मे अजय देवगन के साथ साउथ अभिनेत्री ज्योतिका और आर. माधवन मुख्य किरदार मे नजर आएंगे। यह अजय देवगन की आर. माधवन के साथ पहली फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
by Anupam Tiwari