Home » सेकुलर बिरादरी में खामोशी

सेकुलर बिरादरी में खामोशी

भारत में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने में अपने आप को सेकुलर एवं प्रगतिशील कहने वाले वर्ग की प्रमुख भूमिका है। जिस प्रकार से एक-दो घटनाओं को आधार बनाकर हिन्दू समाज के प्रति अभियान चलाए जाते हैं और मुस्लिम समाज को भड़काने एवं हिन्दुओं के विरुद्ध खड़ा करने का प्रयास किए जाते हैं, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वास्तव में सेकुलर वर्ग ही सांप्रदायिक है। सेकुलर बिरादरी के कारण जिस प्रकार का नकारात्मक वातावरण बना है, उसके कारण से हिन्दुओं पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। अभी हाल में उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के गाँव गौसगंज में मुस्लिम समुदाय ने हिन्दू समुदाय पर पथराव कर दिया, लोगों को घेरकर पीटा गया और तोड़फोड़ की गई। असामाजिक तत्वों की यह भीड़ गाँव के युवक तेजराम को घसीटकर मस्जिद में ले गए और वहाँ उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि समूचा सेकुलर वर्ग तेजराम की मॉब लिंचिंग पर मुंह में दही जमाकर बैठा हुआ है। आखिर क्या कारण हैं कि मुस्लिम बंधुओं के साथ होनेवाली ऐसी ही घटना पर हो-हल्ला मचानेवाले हिन्दुओं की मॉब लिंचिंग पर खामोशी की चादर ओढ़ लेते हैं? जिस समय में मुस्लिम भीड़ मस्जिद में तेजराम की पीट-पीटकर हत्या कर रही थी, उसी वक्त यह सेकुलर वर्ग कांवड़ियों द्वारा तोड़-फोड़ की एक-दो घटनाओं को आधार बनाकर समूचे कांविड़यों और हिन्दुओं को बदनाम करने में लगे हुए हैं। यह किस तरह का चयनित दृष्टिकोण है? इसे सेकुलर बिरादरी के लेखकों एवं पत्रकारों का दोगला आचरण क्यों नहीं माना जाना चाहिए? इसे सांप्रदायिकता का पोषण करनेवाली प्रवृत्ति क्यों नहीं मानी जानी चाहिए? उत्तरप्रदेश के रामपुर स्थित ननदऊ गाँव में 250 लोगों की भीड़ ने हिन्दू युवक विजेन्द्र को मस्जिद में ले जाकर लोहे की रॉड से पीटा और उनका मोबाइल फोन एवं रुपये भी लूट लिए। इसी प्रकार, मोहर्रम के दिन कानपुर में ‘सिर तन से जुदा’ जैसे भड़ाकाऊ नारे लगाए गए। उस पर भी सेकुलर वर्ग चुप ही रहा। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल से भी इसी प्रकार की कई घटनाएं सामने आईं हैं। उनमें भी उसे कुछ भी गलत नजर नहीं आया। जरा सोचिए, किसी जगह ठीक इसके उलट हुआ होता। हिन्दू भीड़ ने किसी मुस्लिम को मंदिर में ले जाकर पीटा होता, तब किस प्रकार का नैरेटिव यही सेकुलर बिरादरी बना रही होती? अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाकर हिन्दुओं के विरुद्ध वातावरण बनाया जाता। यह स्थापित किया जाता कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन, हिन्दुओं के साथ मारपीट, लूटपाट और उनकी मॉब लिंचिंग पर यह सेकुलर वर्ग एकदम से चुप्पी साध लेता है? जैसे कुछ हुआ ही न हो। सेकुलर पत्रकारों, लेखकों, कलाकारों एवं नेताओं का यह दोहरा आचरण ही सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता है। इस प्रकार सांप्रदायिक और तुष्टीकरण की सोच से हिन्दू और मुस्लिम समाज के बीच खाई गहरी हो रही है। अपराध के प्रति इस प्रकार का चयनित दृष्टिकोण मुसलमानों के मन में हिन्दुओं के प्रति नफरत पैदा होती है। वहीं, हिन्दुओं के मन में उपेक्षित होने के कारण आक्रोश जन्म लेने लगता है। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए इस प्रकार की सोच को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस चयनित दृष्टिकोण को समाज के सामने उजागर करना समय की आवश्यकता है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd