- इंडियन मार्केट नई कार लॉन्च कर रहे है। कंपनी की ये कूपे स्पोर्ट कार दो वेरिएंट्स मोडेना और ट्रोफियो में यूजर्स के लिए आने वाली है।
इटैलियन लग्ज़री कार के निर्माता कंपनी Maserati ने भारतीय बाजार के अदंर सेकंड जेनरेशन GranTurismo कार को लॉन्च कर दिया है। ये कार दो दरवाजों के साथ 2+2 सीटिंग अरेंजमेंट वाली कूपे कार है। जिसकों कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। वहीं कार के मोडेना वेरिएंट की कीमत के बारे में बताए तो 2.72 करोड़ रुपये और टॉप-रेंज ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत 2.90 करोड़ रुपये की है। जो कई शानदार फीचर्स को साथ यूजर्स को अनोखा एक्सपीरिएंस देता है
कार में ये है खासियत
कार के बारें में खास बात है कि कंपनी ने दोनों वेरिएंट में एक ही 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। लेकिन दोनों वेरिएंट के अदंर कंपनी ने इंजन को अलग ट्यूनिंग दी है, जो की साफ तौर पर पावर आउटपुट में देखने को मिलता है। साथ ही दोनों कार के अदंर कॉस्मेटिक और फीचर्स का अंतर देखने को मिलने वाला है। साथ ही कंपनी ने ऑल-इलेक्ट्रिक ग्रैनटूरिस्मो फोल्गोर को भी लॉन्च करने का ऐलान किया है। जो की अगले साल तक लॉन्च होने की तैयारी की जा रही है।