137
- फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में एफपीआई निवेश कर रहे हैं।
- 2023 से अब तक एफपीआई भारतीय बाजारों में 39000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सकारात्मक रुख बना हुआ है। इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक मजबूत ग्रोथ और आकर्षक वैल्यूएशन के कारण शेयर बाजार में फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक 9,800 करोड़ का निवेश कर चुके हैं। डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून से 9 जून तक एफआई द्वारा 9,788 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। मई में एफपीआई की ओर से 43,838 करोड़ रुपये का निवेशक किया गया था, जो कि पिछले नौ महीनों में विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में किया गया सबसे बड़ा निवेश था। एफपीआई द्वारा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। इससे पहले एफपीआई की ओर से जनवरी -फरवरी में 34,000 करोड़ रुपये का निकाले गए थे।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर न बढ़ाने का दिखा सकारात्मक असर
जून की मॉनेटरी पॉलिसी में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था और रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था। वहीं, भविष्य में ब्याज दर न बढ़ाने का भी संकेत दिया था। इसका भरतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला। अन्य विकासशील बाजारों के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।