हुंडई कंपनी की एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय बाजार में सालों से राज कर रही Hyundai Creta एक बार फिर नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है। यह कंपनी की गेम चेंजर एसयूवी रही है जो सालों से कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।
दरअसल, रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी नए साल 2024 की शुरुआत में Hyundai Creta को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसका प्रोडक्शन अपनी फैक्ट्री में शुरू करने जा रही है और हाल ही में Hyundai Creta फैसिलिटी मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है। जिसके चलते कई जासूसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें गाड़ी के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम से लेकर कई जानकारियां लीक हुई हैं, जिन्हें हर ग्राहक को जरूर देखना चाहिए।
इन शानदार फीचर्स के साथ होगी लांच
इसके साथ ही नई 2024 हुंडई क्रेटा में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेंसर और 360-डिग्री व्यू के लिए एक फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसके कारण क्रेटा के ADAS सुरक्षा फीचर्स में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और टकराव से बचाव शामिल हो सकता है। इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं होंगी।
नई क्रेटा में अपडेटेड सेल्टोस की तरह ही पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जर, बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट आदि हैं। इसमें बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर समेत कई बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।