138
- ऑडी ने जनवरी-जून 2023 अवधि में 3,474 कारों की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 97% की वृद्धि हुई है.
नई दिल्ली : जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपना मजबूत बिक्री प्रदर्शन जारी रखा है. ऑडी ने जनवरी-जून 2023 की अवधि में 3,474 कारों की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 97% की वृद्धि हुई है. वहीं, निसान मोटर इंडिया ने जून 2023 महीने में 5832 वाहनों की थोक बिक्री की है. वहीं, घरेलू बाजार में वाहनों की थोक बिक्री 2552 रही है और 3280 वाहनों का थोक निर्यात किया गया है.
ऑडी इंडिया की टॉप कैटेगरी कारों की मांग बढ़ी
ऑडी इंडिया ने सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों और बढ़ती इनपुट लागत के बावजूद वर्ष की पहली छमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हमारे वॉल्यूम मॉडल ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 की मजबूत मांग बनी हुई है. हमारी शीर्ष कैटेगरी की कारें ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8 और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी भी अच्छी संख्या में मांग बढ़ रही हैं.
ऑडी का प्रि-ओन्ड कार बिजनेस 53 फीसदी बढ़ा
ऑडी ने प्रि-ओन्ड कार बिजनेस में 2023 के पहले छह महीनों में 53% की वृद्धि हासिल की है. ऑडी इंडिया ने भारत में अपने प्रि-ओन्ड कार बिजनेस ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का विस्तार जारी रखा है. वर्तमान में देश के सभी प्रमुख केंद्रों में 23 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस केंद्रों के साथ काम कर रहा है. इस ब्रांड का विस्तार हो रहा है और 2023 के अंत तक 27 से अधिक प्रि-ओन्ड कार कार सुविधायें मौजूद होंगी.
निसान मोटर इंडिया ने जून में 5832 वाहनों की थोक बिक्री की
निसान मोटर इंडिया ने जून 2023 महीने में 5832 वाहनों की थोक बिक्री की घोषणा की है. इस दौरान घरेलू बाजार में वाहनों की थोक बिक्री 2552 वाहनों की रही वहीं 3280 वाहनों का थोक निर्यात किया गया. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमने निसान मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल एडिशन के लॉन्च की घोषणा की थी और 1,00,000 मैग्नाइट प्रोडक्शन का कीर्तिमान हासिल किया है.
निसान मैग्नाइट 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध
निसान मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली निसान मैग्नाइट अब 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जहां मैग्नाइट का बेस मॉडल XE है और टॉप वेरिएंट निसान मैग्नाइट टर्बो CVT XV प्रीमियम (O) है. निसान ने हाल ही में निसान मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल एडिशन को 7,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. निसान मैग्नाइट को 15 वैश्विक बाज़ारों में निर्यात किया जाता है.