Home » प. बंगाल : ममता राज में अत्‍याचार और बन गए कई ‘संदेशखाली’

प. बंगाल : ममता राज में अत्‍याचार और बन गए कई ‘संदेशखाली’

डॉ. मयंक चतुर्वेदी
देश, ”संदेशखाली” की घटनाओं पर सकते में है, दुख है कि संविधान की सबसे ज्‍यादा दुहाई देनेवाली ममता बनर्जी के राज में यह हालत है कि एक नहीं आज कई ”संदेशखाली” जैसे क्षेत्र पैदा हो गए हैं, जहां महिलाओं की इज्‍जत तार-तार हो रही है। हिंसा का ताण्‍डव कहीं भी हो सकता है और तुष्‍टीकरण की राजनीति के चलते बहुसंख्‍यक हिन्‍दू समाज कभी भी मौत के घाट उतार दिया जाता है। लव जिहाद, लैण्‍ड जिहाद और विदेशी घुसपैठ तो जैसे रोजमर्रा की यहां आमबात हो चुकी है। फिर भी देखों, कितनी बेशर्मी है ! हद है, ममता दीदी उलटा सभी कमियों के लिए भाजपा और संघ परिवार को जिम्‍मेदार ठहरा रही हैं और बिना किसी ठोस साक्ष्‍य के वह सब बोल रही हैं जो उनके नैरेटिव में फिट बैठता है।
आज यहां ”संदेशखाली” नहीं जल रहा है । बल्‍कि इस राज्‍य के 23 जिलों में से 16 जिले कहीं न कहीं कम-अधिक हिंसा के शिकार हैं। वह तो अच्‍छा हुआ, पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राशन घोटाले में जांच करने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ”संदेशखाली” वाले आवास पर छापेमारी करने पहुंच गई, तभी यह हो सका कि जो सच वर्षों से डर के कारण बाहर नहीं आ पा रहा था, उसे दुनिया के सामने आने का मौका मिला। लम्‍बे समय से यहां की महिलाओं को दबाकर रखने की जो सोच थी, उससे मुक्‍ति मिली है ।
”संदेशखाली” में महिलाओं की स्‍थ‍िति कितनी दयनीय है, वह उनके बयानों में झलकता है, जिसमें वे खुलकर कह रही हैं ”किसी महिला का पति तो है, लेकिन उस पति का अपनी पत्नी पर अधिकार नहीं है। कुछ पुरुषों को अपनी पत्नियों को हमेशा के लिए छोड़ना पड़ गया है, क्योंकि टीएमसी के गुंडे उन्हें अपने साथ रख रहे हैं।” महिलाएं अपने ऊपर हुए अत्‍याचार को चीख-चीख कर बयां कर रही हैं। बता रही हैं, कैसे शाहजहां शेख और उसके समर्थकों ने उनका यौन उत्पीड़न किया है। शाहजहां शेख के गुर्गे रात में आकर जबरन उठाकर ले जाते थे और सुबह छोड़ दिया करते थे।
तृणमूल कांग्रेस के लोग गांव में घर-घर जाकर सर्वे करते हैं। किसी घर में कोई सुंदर महिला या लड़की दिखती है तो उसे पार्टी ऑफिस ले जाया जाता है, फिर उस महिला को कई रातों तक वहीं रखा जाता है। पुलिस से शिकायत, पर कभी कोई मदद नहीं मिली । एक महिला ने यहां तक बताया कि कैसे वे महिलाओं को टारगेट करते थे। यदि हम उनके पास जाने से इनकार करते थे तो घर के मर्दों को ले जाकर उन्हें पीटते थे।। ऐसा इसलिए होता था ताकि हम मजबूर होकर उनके पास चले जाएं।वे इसके लिए शाहजहां शेख के अलावा टीएमसी के ही नेता उत्तम सरदार और शिवप्रसाद हजारा को इस भयानक ज्यादती के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
”संदेशखाली” में जो कुछ सामने आया है वह कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले दक्षिण 24 परगना की बसंती विधानसभा में एक हिन्‍दू अनुसूचित जाति की महिला का असामाजिक मुसलमानों ने गैंग-रेप किया। घटना के विरोध में जब आरएसएस स्‍वयंसेवक आगे आए तो इन मुस्‍लिम बलात्‍कारियों ने चार संघ स्‍वयंसेवकों की हत्‍या कर दी थी। हिन्‍दू महिलाओं के साथ गैंग-रेप की सैकड़ों घटनाएं मौजूद हैं। इनके खिलाफ जब-जब भी किसी ने आवाज बुलंद की उसकी हत्‍या हो गई या फिर उसके घर को जला दिया गया। इस क्षेत्र में तस्करी, मादक पदार्थ, हथियार, गोमांस, आदि अपराधों में संलिप्‍त शेख शहांशाह जैसे मुस्‍लिम दबंगों का बोलबाला है। रोहिंग्‍या और बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को बसाने और दर्जनों अपराध, अमानवीय कृत्‍यों में लिप्‍त शाहजहां शेख जैसों ने अवैध कमाई से अरबों की गैर-कानूनी संपत्‍त‍ि बना ली है। कई हजार बीघा जमीन इनके पास है और इनकी हिम्‍मत देखिए, ये खुलकर कहते हैं कि वे बांग्‍लादेश से आए हैं, किसी में हिम्‍मत हो तो आए सामने, भारत में कौन हमारा क्‍या बिगाड़ सकता है?
आश्‍चर्य होता है यह देखकर कि कहने को यहां एक महिला ही मुख्‍यमंत्री है, लेकिन वह किस तरह से अपनी ही आधी आबादी पर वोट बैंक के खातिर अत्‍याचार करा रही हैं, इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण शायद ही आपको मिले! जिसमें कि लाखों की संख्‍या में महि‍लाएं अत्‍याचार सहने के लिए मजबूर हों। यहां कुछ वर्ष पूर्व गांव कनेक्शन का एक सर्वे हुआ था, उसमें पाया गया कि देश में पश्चिम बंगाल की महिलाएं खुद को सबसे ज्यादा असुरक्षित मानती हैं। 19 राज्यों के हुए इस सर्वे में पश्चिम बंगाल के 72.9 फीसदी लोगों ने कहा, ऐसा माहौल ही नहीं है कि घर से बाहर निकलने पर सुरक्षित महसूस किया जा सके।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं कि महिलाओं के गुमशुदा (मिसिंग) होने के मामले में पश्चिम बंगाल अग्र पंक्‍ति में है। यहां के कोलकाता, नादिया, बारासात, बराकपुर, मुर्शिदाबाद, हुगली, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना,पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्ब मेदिनीपुर, पुरुलिया, उत्‍तर और दक्षिण दिनाजपुर, बांकुड़ा, झाड़ग्राम में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में भी पश्चिम बंगाल अग्रणी राज्यों में शुमार है। अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ”संदेशखाली” का दौरा किया, यहां की महिलाओं से मुलाकात के बाद राज्यपाल अपने को रोक नहीं पाए और बोले कि ‘मैंने संदेशखाली की माताओं और बहनों की बातें सुनी, मुझे विश्वास नहीं हुआ कि रबिन्द्र नाथ टैगोर की धरती पर ऐसा भी हो सकता है। किसी भी सभ्य समाज के लिए ये एक शर्म की बात है।’
फिलहाल समझने के लिए यह भी आवश्‍यक है कि आज पश्‍चिम बंगाल में अकेला ”संदेशखाली” क्षेत्र संवेदनशील नहीं है। ममता राज में एसिड अटैक, छेड़छाड़, रेप और मानव तस्करी में राज्य की गिनती प्रथम और द्वि‍तीय पंक्‍ति में होती है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd