105
- डॉ शालिनी चौईथरानी
भारत का इस बार का बजट मुख्य रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है| भारत की युवा शक्ति के कौशल को बडा कर उन्हें रोज़गार हेतु तैयार करने के लिए बजट में अनेक कदम उठाये गए हैं | प्रधान मंत्री पैकेज में शामिल पांच योजनाओं के माध्यम से 4.1 करोड़ युवाओं को 5 वर्षों तक कौशल विकास प्रशिक्षण के द्वारा सरकार ने भारत की युवा शक्ति की उर्जा को देश के विकास में योगदान देने के लिए एक पथ तैयार कर लिया है |
शिक्षा और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजटीय आवंटन स्पष्ट रूप से यहाँ प्रतीत करता है कि सरकार के लिए भारत के युवा वर्ग केवल वोट बैंक ही नहीं अपितु वह भारत के 2047 तक विश्व की एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का एक सशक्त माध्यम है | विश्वकर्मा योजना का विस्तार, लगभग 20 लाख युवाओं को आने वाले पांच वर्षों में कौशल प्रशिक्षित करना , 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के हब और स्पोक रूप में उन्नतीकरण इनके लिए ही निर्धारित की गई हैं।
ये सभी चरण स्पष्ट करते हैं कि भारत के भविष्य की बागडोर उसकी युवा शक्ति और उनके कौशल प्रशिक्षित होने में ही है | महिलाओं की कार्यशक्ति में भागीदारी बढाने के लिए महिला हॉस्टल की स्थापना की घोषणा भी उनकी कार्यशक्ति में बराबरी को दर्शाने वाला एक कदम है | देश की 500 बड़ी कम्पनियों में एक करोड़ युवाओं को 12 माह की इंटर्नशिप वो भी प्रतिमाह 5000 रुपये के वितीय अलाउंस के साथ उनके सपनों को पंख प्रदान करता हुआ प्रतीत होता है क्योंकि इससे न केवल उन्हें कॉर्पोरेट की कार्यप्रणाली का अनुभव होगा अपितु एक बड़े मंच के साथ शुरुआत में ही काम सीखना उनके भविष्य में स्वयं के द्वारा कॉर्पोरेट की स्थापना करने का एक आधार भी बन सकेगा |
उत्पादन क्षेत्र में 20 लाख नयी नौकरियों का सृजन न केवल रोज़गार को बढाने की दिशा में उठाया गया कदम है बल्कि यह उत्पादन क्षेत्र को और अधिक मजबूत करने में भी सहायता प्रदान करेगा| कौशल प्रशिक्षण की पाठ्य सामग्री, विषयवस्तु को बाज़ार और उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार करने जैसी कुछ पहल औद्योगिक कार्यशक्ति के मांग और पूर्ति के अंतर को पाटने में भी सहायता देंगे | इससे ने केवल भारत की कार्यशक्ति की मांग पूरी हो पायेगी बल्कि भारत वैश्विक स्तर पर कौशल प्रशिक्षित कार्यशक्ति का एक बडा स्त्रोत बनकर उभरेगा | कुल मिलकर यह बजट युवाओं के लम्बे समय से सरकार द्वारा रोज़गार बढाने की आस को समग्र रूप से पूरा करता दिखाई देता है | जिसका फायदा आने वाले वर्षों में युवाओं, देश और समस्त विश्व को मिलने के स्पष्ट संकेत हैं |