भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन धारदार छुरी, मास्टर चाबी, तीन मोबाइल फोन, मिर्च पावडर, रस्सी और दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि बदमाश बैरागढ़ स्थित पेट्रोल पंप पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। गिरोह का मुख्य सरगना शातिर बदमाश है, जो बरसात का मौसम शुरू होने से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था। आरोपी दिन के समय सूने मकानों और कालोनियों की रैक करते थे और रात के समय वारदातों को अंजाम देते थे।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए गुंडे-बदमाशों और अवैध मादक पदार्थ तथा शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि बैरागढ़ स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पीछे जंगल एरिया में कुछ लोग हथियार लेकर छिपे हुए हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की तीन अलग-अलग टीमें बनाकर मौके पर भेजी गई। तीनों ने पूरे इलाके को तीन तरफ से घेरा और जंगले एरिया में पहुंचकर देखा तो कुछ लड़के बैठकर आपस में बीड़ी सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने ललकारा तो बदमाशों ने इधर-उधर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीमों ने पांच बदमाशों दबोच लिया। पूछताछ पर बदमाशों ने अपने नाम पंकज कुमार मेचन निवासी आष्टा जिला सीहोर हाल पता राजपूत कालोनी विदिशा, निखिल विश्वकर्मा निवासी छोला नाका गौतम नगर, मोंटी उर्फ शांतनु कटारे निवासी छोला नाका गौतम नगर, रामेश्वर काजरिया और ममलेश बड़ोदिया दोनों निवासी दौलतपुरा, इछावर जिला सीहोर बताए। आरोपियों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दिन में रैकी, रात को वारदातों को अंजाम देता था गिरोह
पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मुख्य सरगना पंकज कुमार मेचन है। वह शातिर वाहन चोर है। दिन के समय वह सूने मकानों और कालोनियों की रैकी करता था और रात के समय दोस्तों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बरसात के पहले डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देकर बरसात का समय आराम से काटने की योजना बना रहा था। क्राइम ब्रांच का दावा है कि बदमाशों से पूछताछ में आगे कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।