भोपाल। जहांनुमा होटल के मालिक नादिर रशीद द्वारा रायफल से गोली मारकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चुंकि मामला हाईप्रोफाइल है इसलिए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच के बिंदू तय किए जा रहे हैं। जांच के तहत पुलिस श्यामला कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखेगी। इसके अलावा घटना के संबंध में परिजनों के लिखित बयान भी लिए जाएंगे। जहांनुमा होटल के मालिक 72 वर्षीय नादिर रशीद ने बुधवार की सुबह अपने बाशरुम में लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल था इसलिए श्यामला हिल्स थाने के स्टॉफ के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई है।
थाना प्रभारी श्यामला हिल्स रामविलास विमल ने बताया कि मृतक नादिर राशिद के घर में बड़ी सं या में लोगो का आना-जाना लगा हुआ है । इसी व्यस्तता के कारण अभी परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं। जल्द ही घटना को लेकर उनके लि िात बयान लिए जाएंगे। राईफल के बार में टीआई ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के नियम के चलते उनके परिजनों ने गुरुवार को 8 लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करा दिए हैं। पुलिस ने घटना के बाद ही रायफल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। घटना स्थल की जांच भी फॉरेसिंक टीम ने की है।
देखे जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
थाना प्रभारी रामविलास विमल ने बताया कि श्यामला कोठी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जांच के दौरान कैमरों के फुटेज देखे जाएंगे। पुलिस ने परिजनों से फुटेज मांगे थे लेकिन परिजनों ने कोठी में हो रही दुआ व अन्य व्यस्तताओं के चलते दो दिन का समय मांगा है वे शनिवार तक फुटेज उपलब्ध करा देंगे।
बीमारियों के दस्तावेज भी मंगाए
शुरुआती तौर पर बताया गया है अपनी बीमारियों के कारण करीब 6 महीने से नादिर रशीद डिप्रेशन में चल रहे थे। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस बीमारी से जुड़े सभी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहेगी। पुलिस यह बात भी जानने की कोशिश करेगी वे कौन से कारण थे जिनके कारण वे डिप्रेशन में थे।
घटना की फॉरेंसिक रिपोर्ट मंगाई गई है। इस रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि गोली कैसे और किसने चलाई। सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कराई जाएगी।
इनका कहना है
हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त भोपाल