भोपाल। चूनाभट्टी इलाके में रहने वाले बिल्डर पर एक लेबर ठेकेदार द्वारा अड़ी डालने का मामला सामने आया है। कई महीनों से वह बिल्डर के घर पैसे लेने के लिए आ रहा था जबकि बिल्डर का कहना है कि वह मजदूरों का भुगतान कर चुके हैं। पुलिस बिल्डर के शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चूनाभट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर नितिन अग्रवाल माउंट न्यू विला चूनाभट्टी में रहते हैं। स्वदेश बिल्डर्स के नाम से अपनी फर्म चलाते हैं। ऐशबाग निवासी आसिफ खान को वे पिछले कई सालों से जानते हैं।
आसिफ ऐशबाग इलाके में रहता है तथा लेबर ठेकेदार हैं। बिल्डर के कई प्रोजेक्ट में आसिफ के मजदूरों ने काम किया है। बिल्डर ने कल थाने में शिकायत आवेदन दिया था। इस आवेदन में उन्होंने बताया कि आसिफ उन पर 3 से 4 लाख रुपए की अड़ी डाल रहा है। वह लेबर के पेमेंट के नाम पर पैसे मांग रहा है जबकि वह लेबर का पेमेंट अपनी ओर से कर चुके हैं। इसके बाद भी वह पैसों की अड़ी डाल रहा है। पिछले तीन साल से वह पैसे लेने के लिए घर आ रहा है।
करीब पांच दिन पहले उसने बिल्डर का रास्ता रोक लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर पैसों की अड़ी डाली। पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर आसिफ के खिलाफ रास्ता रोकर अड़ी डालने व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।