एलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पड़ता है। प्यार के दिन का उत्सव एक सप्ताह पहले शुरू होता है, जो रोज़ डे से शुरू होता है और किस डे के साथ समाप्त होता है। वैलेंटाइन वीक के सात दिन हैं रोज डे (7 फरवरी), प्रपोज डे (8 फरवरी), चॉकलेट डे (9 फरवरी), टेडी डे (10 फरवरी), प्रॉमिस डे (11 फरवरी), हग डे (12 फरवरी), और किस डे (13 फरवरी) है।
हालाँकि, इनमें से प्रत्येक दिन बहुत महत्व रखता है, वैलेंटाइन डे प्रेमियों के लिए अटूट बंधन, रोमांटिक पलों और एक-दूसरे के लिए अनमोल भावनाओं का जश्न मनाने का दिन है। इस विशेष दिन को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जाकर, खूबसूरत उपहार तैयार करके अथवा कुछ सरप्राइज करके मना सकते हैं। लेकिन क्या आप इस प्यार के दिन का इतिहास और महत्व जानते है।
जानें क्या है इस दिन का इतिहास
वैलेंटाइन डे को मनाने की कहानी रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे, तो उनका मन काम से भटक जाएगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी। यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी। वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थी। संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवाकर राजा क्लाउडियस की धारणा को गलत साबित किया, जिसकी वजह से रोम के राजा ने उन्हें फांसी की सजा सुना दी। इसके बाद 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में 14 फरवरी को प्यार का दिन मनाने का प्रचलन शुरू हुआ जो आज भी जारी है।