भोपाल। कोलार इलाके में मंगलवार सुबह स्कूटर सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रही एक महिला को जमाना खराब बताते हुए जेवरात उतारकर बैग में रखने की सलाह दी। महिला ने जब जेवरात बैग में रखे तोे एक युवक ने मदद के बहाने जेवरात चोरी कर लिए। घर पहुंचने के बाद पता चला कि जेवर गायब हैं। उसके बाद महिला परिजनों को लेकर थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर हुलिए के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शारदा इंगले पत्नी रामधन इंगले (59) फाईन एवेन्यू फेस-1 कोलार रोड पर रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह किसी काम से घर के बाहर निकली थी। शारदा कालोनी से निकलकर मेन रोड पर पहुंची, तभी स्कूटर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। युवकों ने शारदा से कहा कि आंटी जमाना बहुत खराब है और आपने जेवरात पहन रखे हैं। ऐसे में कोई भी जेवरात छीनकर भाग सकता है, इसलिए आप उन्हें अपने हैंडबैग में रख लीजिए।
दोनों युवकों की बातें सुनकर महिला को कुछ डर लगा तो उन्होंने अपनी सोने की चेन और कान के टाप्स उतारकर अपने हैंडबैग में रख लिए। इस दौरान एक युवक उनकी मदद करने लगा। इसके बाद दोनों युवक स्कूटर पर बैठकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद घर पहुंचकर महिला ने हैंडबैग खोला तो उसके अंदर रखी चेन और टाप्स गायब थे।
इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी और बाद में थाने जाकर घटनाक्रम बताया। पुलिस ने स्कूटर सवार दो बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।