भारत के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. इस टेस्ट मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें, पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से हैदराबाद में भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. ऐसे में वह इस बढ़त को आगे लेकर चलना चाहेगी, ताकि वह इस सीरीज को अपने नाम कर सके…
इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में किए 2 बड़े बदलाव
हैदराबाद टेस्ट मैच जीतने के बाद भी दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. भारत के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 2 बदलाव के साथ उतरने वाली है. ये दोनों ही बदलाव गेंदबाजी विभाग में किए गए हैं. जहां, पिछले मैच में मार्क वुड और जैक लीच को मौका मिला था. वहीं, इस बार जेम्स एंडरसन और Bashir को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम अपने अंतिम ग्यारह कॉम्बिनेशनल में क्या बदलाव करती है.
कैसी होगी विशाखापट्टनम की पिच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. अक्सर, जब इस मैदान पर मैच होते हैं, तो बल्लेबाज जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हैं और खूब रन बटोरते हैं. इसका सीधा मतलब है कि 2 फरवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलना तय ही है.