मध्य प्रदेश के दमोह में बस्ती के बीच में चल रही पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर को विस्फोट हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। हादसे में मरने वालों में फैक्ट्री का मालिक और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री मालिक के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुल के पास की है। पटाखे की अवैध फैक्ट्री रिहायशी इलाके के बीच में चलाई जा रही थी। यहां दिवाली के लिए बड़ी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल 8 लोग काफी गंभीर हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।