मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसको लेकर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन शुरू हो गए है। इस बीच काफी अजब-गजब तस्वीरें सामने आ रही है, एक तरफ जहाँ कई प्रत्याशी ट्रेक्टर पर तो दूसरी ओर कई प्रत्याशी गधे और बैलगाड़ी पर नामांकन भरने पहुंचे।
रीना बोरासी, सांवेर
मध्यप्रदेश मे इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही है। लेकिन इस चुनाव में कुछ सीटें ऐसी है जिन पर दोनों की पार्टी के समर्थकों की नज़रें रहने वाली है। जी हाँ, इंदौर की सांवेर सीट पर जहां भाजपा ने कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट को मैदान में उतारा है तो वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोरासी उम्मीदवार हैं। रीना ट्रेक्टर पर सवार होकर नामांकन परचा भरने पहुंची।
मुख्यमंत्री शिवराज के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग गाड़ियों के काफिले को छोड़ बेहद साधारण अंदाज़ में नामांकन भरने स्कूटी पर पहुंचे। सारंग राजधानी भोपाल की नरेला सीट से चुनावी मैदान में है।
विश्वास सारंग, नरेला
मुख्यमंत्री शिवराज के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग गाड़ियों के काफिले को छोड़ बेहद साधारण अंदाज़ में नामांकन भरने स्कूटी पर पहुंचे। सारंग राजधानी भोपाल की नरेला सीट से चुनावी मैदान में है।
प्रियांक ठाकुर, बुरहानपुर
विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा दिलचस्प तस्वीर बुरहानपुर से सामने आयी। जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी प्रियांक ठाकुर गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचे। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, सभी राजनीतिक दल परिवारवाद के शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था।