Home » एशियन गेम्स के खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, कहा- आधे से ज्यादा मेडल महिला एथलीटों ने जीते

एशियन गेम्स के खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, कहा- आधे से ज्यादा मेडल महिला एथलीटों ने जीते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने जो पराक्रम दिखाया है, जो प्रयास किया है और जो परिणाम दिया है, उससे देश के हर कोने में जश्न का माहौल है। आपने 100 पदक पार करने के लिए दिन-रात मेहनत की।

खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से आप सभी का स्वागत करता हूं। आपकी कड़ी मेहनत और सफलताओं से देश में जश्न का माहौल है। पदक तालिका भारत की सफलता दर्शाती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देश की सफलता से जोड़ा है। उन्होंने कहा, ”एशियाई खेलों में भारत की पदक तालिका देश की सफलता को दर्शाती है। यह एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और मैं व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट हूं कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने महिला एथलीटों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में आपके प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। पीएम ने कहा कि मैं देश की तरफ से सभी खिलाड़ियों के कोच और ट्रेनर को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, “आप सभी ने एथलीटों की भावी पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है।” एशियाई खेलों में प्रदर्शन से ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

‘हमारा प्रयास, खिलाड़ियों को मिले बेहतरीन सुविधाएं’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ‘नारी शक्ति’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिलाओं की क्षमताओं का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि जीते गए कुल पदकों में से आधे से ज्यादा पदक हमारी महिला एथलीटों के हैं। यही नए भारत की भावना है.उन्होंने कहा कि नया भारत अंतिम परिणाम आने तक, अंतिम विजय घोषित होने तक अपना प्रयास नहीं छोड़ता है। पीएम ने कहा कि नया भारत अपना सर्वश्रेष्ठ देने का, अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता है।

asian gamesasian games 2023gold medalMadhya Pradeshmp newspm modi

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd