भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को भोपाल दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने जंबूरी मैदान में होने वाले भाजपा के करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं को महाकुंभ में संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया।’
भाजपा ने गरीबों, महिलाओं, एससी-एसटी, ओबीसी को विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया है। वंचितों को वरीयता की गारंटी मोदी ने दी है, उसे हमने एक के बाद एक कदम उठाकर पूरा किया है। हमने गरीब का जीवन बेहतर करने के प्रमाणित प्रयास किए। समाज में जो अभाव था उसे दूर किया। कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओं का नारा दिया था। क्या कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया।
पीएम ने कहा कि एक और आंकड़ा बताता हूं। साढ़े 13 करोड़ ये एमपी की कुल आबादी से भी ज्यादा है। पांच साल में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये मोदी की गारंटी का नतीजा है और जब मोदी गारंटी देता है, जब भाजपा गारंटी देती है तो वो जमीन पर उतरती है। घर-घर पहुंचती है। मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।
मोदी की मिजाज भी अलग है, मेहनत भी अलग है मिशन भी अलग है
पीएम ने आगे कहा कांग्रेस आज भी उसी पुरानी मानसिकता पर चल रही है। चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन मायने नहीं रखता। कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब की बस्ती वीडियो शूटिंग की लोकेशन है। कांग्रेस के लिए किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान बन गया है। मोदी की मिजाज भी अलग है, मेहनत भी अलग है मिशन भी अलग है। मेरे लिए देश और देशवासियों से बड़ा कुछ भी नहीं है। मैं अभाव में रहा हूं लेकिन देश और देशवासियों को अभाव में नहीं रहने दूंगा। बेईमानी और भ्रष्टाचार की नियत ने कांग्रेस को अच्छा काम करने से रोका है। गरीब से गरीब को गुणवत्ता का जीवन मिले आज देश में इसके लिए काम हो रहा है। कुछ वक्त पहले ही पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है।