Home » भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम को 5 विकेट से हराया, मोहाली में 27 साल बाद जीती हासिल

भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम को 5 विकेट से हराया, मोहाली में 27 साल बाद जीती हासिल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में वनडे क्रिकेट में 21वीं सदी में अपनी पहली जीत हासिल की है। 22 सितंबर, शुक्रवार को तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारतीय टीम विजयी रही। इस मैच में मोहम्मद शमी के पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दी है। भारत के दो युवा सलामी बल्लेबाजों शुबमन गिल और रुतुराज गायकवाड़, स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव सहित चार भारतीय बल्लेबाजों नेटीम को जीत दिलाने के लिए अर्द्धशतक लगाया और 1-1 से बढ़त दिलाने में मदद की।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए। टीम की ओर से डेविड वार्नर (52) ने अर्धशतक जमाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 281 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

भारत की ओर से गिल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की। इसके साथ ही कप्तान राहुल और सूर्यकुमार ने अहम साझेदारी निभाते हुए भारत के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। राहुल ने 92.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। उन्होंने पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। सूर्यकुमार ने फॉर्म में वापसी करते हुए 102.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।

india defeat australiaindia vs australiaRohit Sharmashubhman gillteam india

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd