देश की राजधानी दिल्ली समेत इन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। कई राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है। हालांकि बीतें तीन दिनों से जोरदार बारिश के बाद 19 सितंबर से मौसम में कुछ नरमी देखने को मिली। राजधानी भोपाल और कई अन्य जिलों में आसमान साफ तथा धुप खिली।
वहीं कई जगह बादल थोड़े बहुत बादल छाए दिखाई दिए और खंडवा जिले में बारिश भी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 से 21 सितंबर तक मौसम धूप छांव वाला रहेगा। लेकिन 22 सितंबर से फिर से पूरे प्रदेश में एक बार फिर मानसून लौटेगा और भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी भोपाल के मुताबिक, अगले आने वाले दिनों में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा और इस वजह से मध्य प्रदेश के 7 जिलों को रेट जोन में रखा गया है।
इसी बीच जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल जलस्यों में भराव की स्थिति सामान्य है। सतना, अशोक नगर, रीवा जैसे जिलों में कम बारिश हुई है। बात करें मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से की तो 5% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है। लेकिन राज्य सूखे की स्थिति से बाहर निकल चुका है।