भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने साल 2016 में टेलीकॉम सेक्टर की दुनिया को हिलाकर रख दिया था। अब एक बार फिर इंटरनेट की दुनिया में भी ऐसी ही हलचल मचाने की तैयारी में हैं। जिओ कंपनी कल गणेश चतुर्थी के मौके पर अपना फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस जियो एयर फाइबर लॉन्च कर रही है।
मुकेश अंबानी ने यह घोषणा 29 अगस्त को रिलायंस की एजीएम के अवसर पर की थी। यह घरों और कार्यालयों के लिए डिज़ाइन की गई एक पोर्टेबल वायरलेस इंटरनेट सेवा है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबीपीएस तक की दमदार स्पीड मिलेगी, जिससे बड़े से बड़ा वीडियो भी पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा। इससे भारती एयरटेल को कड़ी टक्कर मिलेगी जिसने हाल ही में मुंबई और दिल्ली में अपना FWA Xstream AirFiber लॉन्च किया है।
माना जा रहा है कि रिलायंस का Jio AirFiber ब्रॉडबैंड की दुनिया को पूरी तरह से बदल सकता है। वर्ष 2022 में दुनिया में 100 मिलियन FWA थे, जबकि 2028 के अंत तक यह संख्या 300 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। इनमें से 80 प्रतिशत 5G तकनीक का उपयोग करेंगे। देश में डेटा के बढ़ते उपयोग को देखते हुए देश में FWA का उपयोग बढ़ने की पूरी संभावना है। AGM के दौरान Jio AirFiber के बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस ने कहा था कि कंपनी इस डिवाइस के जरिए 20 करोड़ घरों तक इंटरनेट सुविधा पहुंचाएगी। Jio AirFiber एक प्लग एंड प्ले डिवाइस की तरह काम करता है। यह डिवाइस कंपनी के टावर से सिग्नल पकड़ता है और आपको हॉटस्पॉट सेवा प्रदान करता है।
जानें कितनी होगी कीमत ?
पिछले महीने, भारती एयरटेल ने मुंबई और दिल्ली में अपना FWA Xstream AirFiber लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 2,500 रुपये है. इसका मासिक सब्सक्रिप्शन 799 रुपये है। एयरटेल फिलहाल छह महीने का सब्सक्रिप्शन दे रहा है और इसके लिए यूजर्स से 7,300 रुपये चार्ज किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एयरटेल ने अपना डिवाइस पहले ही लॉन्च कर दिया है। ऐसे में जियो डिस्काउंट दे सकता है या कुछ समय के लिए फ्री ट्रायल ऑफर कर सकता है। माना जा रहा है कि Jio AirFiber को करीब 6,000 रुपये में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।