Home » गणेश चतुर्थी पर वीवो स्मार्टफोन पर दे रहा जबरदस्त छूट, मात्र 8500 रूपए में खरीदें 5G फोन

गणेश चतुर्थी पर वीवो स्मार्टफोन पर दे रहा जबरदस्त छूट, मात्र 8500 रूपए में खरीदें 5G फोन

देशभर में गणेश चह्तुर्थी को लेकर जबरदस्त तैयारीयां चल रही है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी भी कहा पीछे रहने वाली थी। वीवो पाने शानदार फ़ोन के साथ जबरदस्त छूट भी दे रहा है। विवो X90 सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं, Vivo X90 5G और Vivo X90 Pro 5G, जिनकी कीमत 59,999 रुपये और 84,999 रुपये है।

वीवो की X90 सीरीज़, वीवो Y56 और वीवो V29e की कीमत रु। 8500 छूट के पात्र हैं। यहां इन ऑफर्स का विवरण दिया गया है। यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो गणेश चतुर्थी आपको वीवो के विशेष ऑफर का आनंद लेने का मौका देती है। कंपनी इस फेस्टिव सेल के दौरान अपने कई स्मार्टफोन्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है, जिससे आप इन फोन्स को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

वीवो ने इन ऑफर्स की घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है। इन छूटों और उनकी विशेषताओं के बारे मेंबात करें तो 30 सितंबर तक मिलेगी। Vivo X90 सीरीज पर आप 8500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। यह छूट एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर लागू होती है।

ganesh chaturthi discountsmart phone offersvivovivo offersVivo X90 5G

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd