- आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता से शादी की थी
- 3 जनवरी को बेटी आइरा की हैं शादी की खबरें
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ बुधवार रात मुंबई में हैंगआउट करते देखा गया। इसी दौरान आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आमिर और रीना एक- दूसरे के साथ हंसते हुए पोज देते मुंबई की एक ज्वेलरी शॉप के बाहर दिखाई दे रहे हैं।
कैसा था लुक
लुक की बात करे तो दोनों का ही बहुत कैजुअल था । आमिर ब्लू शॉर्ट कुर्ता और ब्लैज पजामे में नजर आए।वहीं रीना पर्पल कुर्ता व्हाइट पैंट में नजर आईं।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 3 जनवरी को आमिर और रीना की बेटी आइरा की शादी है। माना यह जा रही हैं कि दोनों इसी सिलसिले में निकले थे। बुधवार की शाम आमिर और रीना को मुंबई के एक जूलरी शॉप पर एक साथ देखा गया।
आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता से शादी की थी।थोड़े समय बाद 2002 में दोनों तलाक ले लिया था। रीना से तलाक के तीन साल बाद ही 20005 में आमिर ने किरन राव से दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद 2021 में किरन और आमिर ऑफिशियली अलग हो गए थे। किरन और आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव हैं। वही पहली पत्नी रीना से दो बच्चे जनैद और आइरा हैं।आमिर भले ही दोनों पत्नीयों से अलग हैं लेकिन दोनों के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी हैं।
तस्वीरें सामने आते ही, युजर्स ने दागे सवाल
आमिर और रीना की एक साथ हंसते हुए तस्वीर और वीडियो सामने आते ही है, यूजर्स के कई सारे कमेंट आने शुरू हो गए । वो इस एक्स-कपल के बीच की बॉन्डिग को देख हैरान हैं। बहुत से यूजर्स ने सवाल किेए कि जब दोनों के बीच इतना अच्छा बॉन्ड है, तो फिर तलाक क्यों लिया?