Home » आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपए

आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपए

मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे ग्वालियर से सिंगल क्लिक से जारी करेंगे राशि

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर दो बजे के बाद ग्वालियर में आयोजित एक समारोह में लाड़ली बहना योजना के एक-एक हजार रुपए एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खाते में भेजेंगे। आयोजन में हजारों की संख्या में लाड़ली बहनें भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने योजना के तहत 1250 करने की घोषणा कर चुके हैं। अक्टूबर से 1250 रुपए प्रति माह लाड़ली बहनों को दिए जाएंगे। 27 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी बहनों के खाते में 250-250 रुपए भेज चुके हैं। आज एक-एक हजार भेज रहे हैं।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री चौहान अब लाड़ली बहनों को हमेशा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बड़ी घोषणा कल शनिवार को ही खरगोन के सनावद में की है। इस आयोजन से पहले सीएम शिविराज ने ट्वीट कर लाड़ली बहनों के नाम संदेश दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। आज 10 तारीख है और। आज मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मेरी बहनों, मैं जब भी तुम्हारे साथ होता हूं, तो वो पल अपने आप खास हो जाता है।आप सब तैयार रहना, आपकी तरह मैं भी बहुत उत्साहित हूं।

Today one thousand rupees will come into the accounts of 1.31 crore dear sisters

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd