नई दिल्ली। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति की पहली बैठक पूर्व राष्ट्रपति के निवास पर हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के एजेंडे पर आगे बढ़ने पर सहमति बनी। इस बैठक में समिति के सात सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्य केंद्रीय कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और कानून सचिव नीतेंद्र चंद्रा शामिल हुए।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के नेतृत्व में बनी समिति एक साथ चुनाव आयोजित कराने के बारे में संभावनाएं तलाशेगी और सिफारिशें करेगी। यह उच्च स्तरीय समिति संविधान, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और किसी भी अन्य कानून एवं नियमों की पड़ताल करेगी। इसके साथ ही वह विशिष्ट संशोधनों की सिफारिश करेगी। देश में एक साथ चुनाव कराने के उद्देश्य से इनमें संशोधन की आवश्यकता होगी।
समिति इस बात की भी जांच और सिफारिश करेगी कि क्या संविधान में संशोधन के लिए राज्यों के समर्थन की आवश्यकता होगी। समिति त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव या दल बदल अथवा एक साथ चुनाव की स्थिति में ऐसी किसी अन्य घटना और स्थिति का विश्लेषण और उसका संभावित समाधान भी अपनी सिफारिश में बताएगी।