छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दोनों ही पार्टियों के राजनेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। हाल ही में प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी उनपर आरोप लगाया है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, जब अमित शाह जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे, तब प्रदेश के भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता और संरक्षक दाऊ का बयान आता है कि जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे? अब इतना तो स्पष्ट है कि चाहे जेल जाना पड़े, या छापे पड़ें, भूपेश की भ्रष्ट सेना छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का काम नहीं छोड़ेगी।”
वहीँ इसके पलटवार में आईएनसी छत्तीसगढ़ ने कहा अगर अमित शाह भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाना चाहते हैं, तो अपना और अपने बेटे का वजन उनको भेज दें…क्योंकि रस्सी उतनी ही मजबूत लगेगी। लेकिन बुढ़ापे में उल्टे लटके ठीक नहीं लगोगे, आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। आपको कानून के तहत प्रक्रिया से जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए।”