Home » जनआशीर्वाद यात्रा को राजनाथ सिंह ने नीमच में दिखाई हरी झंडी, बोले – राहुलयान की 20 साल में न लॉन्चिंग हुई न लैंडिंग

जनआशीर्वाद यात्रा को राजनाथ सिंह ने नीमच में दिखाई हरी झंडी, बोले – राहुलयान की 20 साल में न लॉन्चिंग हुई न लैंडिंग

मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा सभा चुनाव होने वाले है। जिसके मद्देनजर भाजपा प्रदेशभर में जनआशीर्वाद निकाल रही है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के नीमच से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय तथा अश्विनी वैष्णव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने I.N.D.I.A अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा – पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए 28 दल एक साथ आए हैं। इस गठबंधन के हालात ऐसे हैं कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। इन्हीं के गठबंधन के लोग सनातन धर्म को चोट पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस चुप है। राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी इस पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं। सनातन धर्म का न कोई जन्म है, न अंत है।

राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए बोले चंद्रयान की लॉन्चिंग और लैंडिंग तो सफलतापूर्वक हो गई, लेकिन राहुलयान की 20 साल से न तो लॉन्चिंग हो पाई है न ही लैंडिंग हो पाई है। उन्होंने आगे कहा 2014 में हमारी अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी। अब 9 साल बाद भारत अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आ गया है। 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था टॉप 3 में होगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ड्राइवर सीट पर बैठे तो है मगर गाड़ी का क्लच और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की हालत बेहद ख़राब हो चुकी है। महिलाओं के प्रति अपराध में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। छोटी बच्ची के साथ बलात्कार की घटनाएँ सामने आ रही हैं। ख़राब क़ानून व्यवस्था में विकास संभव नहीं है

उन्होंने आगे कहा, ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं। हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं। सनातन में धर्म – जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए! सनातन का विरोध करने वालों को वोट के माध्यम से मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए।

BJPCM ShivrajjanashirwadyatraMadhya Pradeshmp newsRajnath Singh

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd