हरियाणा में नूंह हिंसा प्रभावित क्षेत्र में आज शाम यानी 25 अगस्त से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया जाएगा। जिसके बाद लोग सिर्फ अपने फ़ोन से कॉल ही कर पाएंगे। दरअसल, 28 अगस्त को हिंदू संगठनों की ओर से एक बार फिर ब्रज मंडल यात्रा की घोषणा की थी। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद 13 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने हिंसा वाले दिन हालातों को देखते हुए 8 अगस्त तक सरकार द्वारा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी थी।
दरसल, विश्व हिन्दू संगठन द्वारा आयोजित यात्रा पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने पहले यह आदेशा जारी किया है। जिससे इस पूरे इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाए जाने पर रोक लगाई जा सके। इस पूरे मामले पर नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर नूंह में इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूंह में इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।