शाम चार बजे जबलपुर में बड़ा आयोजन, देर शाम लौटेंगे भोपाल
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा के जामसामली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमि पूजन करने और अन्य कार्यक्रमों के बाद बैतूल रवाना हो गए थे। मुख्यमंत्री रात बैतूल के सारणी में थे। आज सुबह जबलपुर पहुंचे हैं। जबलपुर में वे आज दो विधानसभा में रोड शो के साथ चुनावी आगाज करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद महिला सम्मेलन को भी संबोधित करने जा रहे हैं। मुख्यंत्री की जनदर्शन यात्रा घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती से उत्तर विधानसभा के बड़ी ओमती से, करमचंद चौक, मालवीय चौक से शहीद स्मारक गोलबाजार पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे कटंगी प्रज्ञाधाम में लाड़ली बहना सम्मेलन को भी संबोधित किया है। मुख्यमंत्री शाम चार बजे शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित सुराज कालोनी योजना का शुभारंभ, अवैद्य कॉलोनी को वैध किये जाने एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब बजे कटंगी से जबलपुर पहुंचे हैं।
रोड शो में यह रहेगा मार्ग
मुख्यमंत्री का रेाड शो कांचघर चौक, रामकृष्ण आश्रम, बाई का बगीचा, गोपाल मंदिर, घमापुर चौक, पाण्डे चौक, भानतलैया, बेलबाग तिराहा, छोटी ओमती चौक, भर्तीपुर, बड़ी ओमती, मोहम्मदी गेट, अजाक थाना, घंटाघर, तुलाराम चौक, राजीव गांधी तिराहा, करमचंद चौक, बगलामुखी क्रासिंग, मयूर लॉज क्रासिंग, मालवीय चौक, मढाताल तिराहा, तीन पत्ती चौक, सुपर मार्केट, श्याम टाकीज तिराहा से गोलबाजार पहुंचेगा।