- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिर तन से जुदा नारे लगाने वालों को चेतावनी दी।
- रतलाम में नारे लगाने वालों पर रासुका के तहत कार्यवाही होगी।
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार को पुलिस थाने के सामने सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे। इस मामले पर प्रदेश शासन ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी।
जिसके बाद इस पूरे मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोग यह समझ लें कि ये राजस्थान नहीं है और न ही यहां कांग्रेस की सरकार है। ये मध्य प्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को चौबीस घंटे में पता चल जाएगा। संभल जाएं, नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा, उनको समझ नहीं आएगा।
दरअसल, एक युवती ने नौ अगस्त को इंटरनेट पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसकी खबर फैलने से मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए और आक्रोशित लोगों ने युवती को गिरफ्तार करने की मांग के साथ हाट रोड़ स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर गिरफ्तार करने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए।