प्रदेश के 1279 कॉलेजों की 887177 सीटें हैं, आवंटन 19 और 20 जून को
भोपाल। प्रदेश के 1279 कॉलेजों में सत्र 2023-24 में स्नातक-स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस बार मुख्य चरण में स्नातक-स्नातकोत्तर में अंतिम दिन तक दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें स्नातक में 1,64,878 और स्नातकोत्तर में 67 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। सत्यापित विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर क्रमशः 19 और 20 जून को सीटों का आवंटन किया जाएगा।
प्रदेश के 1279 कॉलेज इस बार ई-प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हैं। जिसमें 512 सरकारी, 702 निजी और 65 अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज हैं। इस बार यूजी की 718159 और पीजी की 169018 सीटें हैं। प्रदेशभर में बीएड के करीब 652 कॉलेज 57750 सीट हैं। भोपाल जिले में बीएड के 55 कॉलेजों में 5600 सीट हैं। स्नातक के विद्यार्थी 15 और स्नातकोत्तर के 16 जून तक सरकारी कॉलेजों में जाकर आवेदन की किसी प्रकार की गलती में सुधार कर सकेंगे।
एनसीटीई: दूसरे चरण में अब तक 57,840 पंजीयन
एनसीटीई के 9 पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम चरण की सीटों का आवंटन कर दिया गया है। जिसमें प्रवेश जारी हैं। वहीं दूसरे चरण में सभी पाठ््यक्रमों को मिलाकर करीब 57,840 पंजीयन हो चुके हैं। विद्यार्थी 14 जून तक पंजीयन कराकर 15 जून तक सत्यापन करा सकेंगे। द्वितीय चरण में समेकित मेरिट सूची 17 जून को जारी की जाएगी। वहीं 22 जून को सीटों का आवंटन किया जाएगा।
6.66 लाख सीटें सीएलसी के भरोसे
विभाग द्वारा ई-प्रवेश प्रक्रिया के तहत इस बार एक मुख्य राउंड और दो सीएलसी राउंड चलाए जाएंगे। इस तरह मुख्य राउंड में मात्र 2.21 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। सभी विद्यार्थियों को सीटें आवंटित होने के बाद भी करीब 6.66 लाख सीटें खाली रह जाएंगी। ऐसे में इन सीटों को भरने के लिए सीएलसी राउंड का सहारा लेना पड़ेगा।
2.31 lakh students got registered in graduation-post graduation.