बुधवार को दूसरे दिन भी जांच समिति ने आग प्रभावित भवन का किया दौरा
भोपाल। सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम चार बजे लगी आग से इमारत के चार मंजिल पर स्थित कई कार्यालय जलकर खाक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है। जांच समिति ने मंगलवार से जांच शुरू कर दी है। समिति में गृह विभाग के एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह और एडीजी अग्निशमन सेवाएं आशुतोष राय शामिल हैं।
बुधवार को दोपहर 12:30 बजे जांच समिति सतपुड़ा भवन पहुंची और तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से लेकर चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल में स्थित स्वास्थ्य संचालनय के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एफएसएल और ईएण्ड एम की टीम ने कुल 14 सैंपल लिए हैं। उक्त सैंपल जांच के लिए राज्य स्तरीय फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला सागर को भेजा जाएगा। जांच के बाद सैंपल को सुरक्षित सीलबंद करके रखने के निर्देश भी जांच समिति ने दिए हैं।
जांच समिति द्वारा मंगलवार को 7 कर्मचारी-अधिकारियों के बयान पंजीबध किए गए थे। आज और कल भी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। कुल 20 अधिकारी-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाने हैं। जांच समिति द्वारा सतपुडा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेस्मेंट करने और सतपुड़ा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया है।
जांच समिति जांच प्रतिवेदन तैय्यार कर 2 दिवस में राज्य शासन को सौंपेगी।
Satpura building fire: 14 samples taken, statements of 7 employees recorded.