भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बीती देर रात बाइक सवार चार बदमाशों ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के लिपित के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने उन्हें एक महिला का पीछा करने की बात कहते हुए रास्ते में रोका और सोने की अंगूठी, सोने की चेन, नगदी साढ़े दस हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। आरोपियों से बचने के लिए फरियादी दौड़ कर एक होटल में घुस गया।
इसके बाद भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट कर केस दर्ज किया है। थाना पुलिस के मुताबिक बीयू कैम्पस स्थित शासकीय आवास में रहन वाले इन्द्रजीत अहिरवार पुत्र शंभू प्रसाद (40) बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे वह अपने घर से दवाईयां लेने के लिए एम्स के सामने स्थित मेडिक्ल स्टोर पर पहुंचे थे। जहां पर पैसा कम पडऩे के कारण वह एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे। एटीएम के पास एक कार में महिला बैठी थी। वह पैसा निकालने के बाद जैसे ही दवाईयां लेकर घर लौट रहे थे। तभी भेल संगम जोरवा होटल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें यह कहते हुए रास्ते में रोक लिया कि तुम उस महिला का पीछा क्यों कर रहे हो। जब उन्होंने बताया कि वह तो सिर्फ दवाईयां लेने आए थे, वह किसी महिला का पीछा नहीं कर रहे हैं।
इतना सुनते ही दोनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह दौड़ कर जोरवा होटल में घुस गए। इसके बाद बदमाशों के दो अन्य साथी भी वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर सोने व चांदी की दो अंगूठियां, सोने की चेन, साढ़े दस हजार नगदी और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। वह किसी तरह अपने घर पहुंचे।
जहां से कुछ देर बाद थाने पहुंच कर दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पुलिस होटल जोरवा और एम्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।
Barkatullah University clerk robbed of gold ring, chain and mobile by assault.