113
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि शुभमन गिल के जिस कैच आउट पर विवाद छिड़ा हुआ है।
नई दिल्ली, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच के दौरान भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल का कैच स्लिप में कैमरन ग्रीन ने लपका था। इस कैच को लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद हो गया। इस कैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भी अपना बात शेयर की है। गिल जिस कैच पर आउट हुए, उसे कुछ एंगल पर देखने से लग रहा था कि ग्रीन ने इसे सफाई से नहीं पकड़ा है। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और उन्होंने गिल को आउट करार दिया। जिसके बाद गिल ने इस कैच पर निराशा जताते हुए एक ट्वीट भी किया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इसको लेकर गिल पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी आईसीसी ने ठोक डाला। गिल के कैच को लेकर जब ग्लेन मैकग्रा से सवाल किया गया, तो उन्होंने पीटीआई पर कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह के ज्यादातर कैच के फैसले आउट ही होते हैं। हम इसे नॉटआउट देने के तरीके ढूंढ़ते हैं, तो मैं इसके साथ ही जाऊंगा। अगर यह कैच इंडिया की ओर से लिया गया होता, तो भी मैं खुश ही होता, मैं सिर्फ यह ऑस्ट्रेलियन होने के नाते नहीं कह रहा हूं बल्कि यह इसी तरह होता है, इसलिए कह रहा हूं।’ भारत ने डब्ल्यूटीसी 2021-23 फाइनल मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट दे दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई।