भोपाल से कटरा के लिए निकली किशोरी का शव उज्जैन के पास असलावदा रेल्वे स्टेशन पर मिला। युवती की पास से भोपाल कटरा का सिंगल टिकट भी मिला है। अभी तक जो सूचनाएं सामने आई उसके मुताबिक संभावित है कि किशोरी की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है। वहीं उसका शव परिजनों को सौप दिया गया है।
भोपाल के जमालपुरा में रहनी वाली 17 वर्षीय आरुषि कपूर का शव रात डेढ़ बजे उज्जैन के पास असलावदा रेल्वे स्टेशन से मिला। किशोरी चेन्नई जयपुर के लोकल कोच में बैठकर सफर कर रही थी। रात 9:30 बजे उज्जैन से चली गाडी में सवार थी। करीब 11 बजे असलावदा रेल्वे स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को खबर की। जीआरपी की टीम जब वहां पहुंची तो किशोरी की मौत हो चुकी थी। जीआरपी के प्रधान आरक्षक नारायण सोलंकी ने बताया कि लड़की के पास से एक सिंगल टिकट मिला है जिसमें भोपाल कटरा लिखा है। संभवतः वह गलत गाडी में बैठ गई थी और ट्रेन के गेट के पास बैठी होगी जिसके कारण वो ट्रेक पर जा गिरी । जिससे उसकी मौत हो गई। लड़की हाथ पैर और सिर में चोंट के निशान मिले है, पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को परिवार को सौप दिया है। हालाँकि पुलिस अन्य एंगल से भी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।