137
- दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा के साथ लाखों रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
- आयशा श्रॉफ ने पुलिस स्टेशन में ठगी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आम आदमी के साथ ही नहीं सेलिब्रिटीज के साथ भी लाखों-करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी होती रहती है। हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री नगमा के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ठगी का शिकार हुई हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा श्रॉफ ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ की कम्प्लेन के अनुसार एलन फर्नांडिस नाम के शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, मुंबई पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। बता दें, आयशा के साथ एक या दो लाख नहीं बल्कि 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।