अभिनेत्री सोनाली सहगल शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होने मुंबई में अपनी बॉयफ्रेंड आशीष के साथ सात फेरे लिए। प्यार के पंचनामा के बाद लोगों के बीच चर्चा में आईं सोनाली 4-5 सालों से आशीष को डेट कर रहीं थी।
अभिनेत्री सोनाली सहगल और रेस्त्रां मालिक आशीष एल सजनानी ने अचानक से शादी करने का फैसला किया। अब दोनों की शादी की फोटों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं।
कुछ इस तरह के ड्रेस में दिखें कपल
सोनाली अपने शादी के दिन पिंक और सिल्वर रंग की साड़ी पहने हुए दिखीं। इसके साथ ही सोनाली के सिर पर दुपट्टा भी कमाल लग रहा था। जबकि आशीष सफेद रंग के शेरवानी में पिंक रंग की पगडी में दिखें।
ये सितारे हुए शामिल
इनके शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। मंदिरा बेदी, रिद्धिमा पंडित, चाहत खन्ना, सुमोना चक्रवर्ती और टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी सोनाली की शादी में शामिल हुए हैं।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
सोनाली प्यार के पंचनामा में 2011 में स्टार्स शाबित हुई इसके अलावा मंदिरा बेदी, रिद्धिमा पंडित, चाहत खन्ना, सुमोना चक्रवर्ती और टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी सोनाली की शादी में शामिल हुए हैं।
177