162
- जरा हटके जरा बचके के दूसरे दिन के कलेक्शन के आकंड़े आ गए हैं
- विकी कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है।
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। ओपनिंग कलेक्शन देखने के बाद माना जा रहा था कि वीकेंड में इसे और फायदा मिलेगा। दूसरे दिन के आंकडे़ आ गए हैं। विकी कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म को दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म रविवार तक ऐसे ही कायम रही तो आगे का रास्ता भी आसान हो जाएगा। हालांकि तब भी असली परीक्षा सोमवार को ही होगी।
कितना रहा कलेक्शन
‘जरा हटके जरा बचके’ को क्रिटिक्स ने मिले जुले रिव्यूज दिए थे जिसके बाद सभी की नजरें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर थी। फिल्म ने पहले दिन अनुमान से ज्यादा कमाया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि दूसरे दिन का कलेक्शन देखकर फिल्म एग्जीबिटर्स ने राहत की सांस ली है। दूसरे दिन हाउसफुल का बोर्ड वापस लौट आया। फिल्म ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। बजट के हिसाब से कलेक्शन का आंकड़ा शानदार है। फिल्म ने शुक्रवार को 5.49 करोड़ और शनिवार को 7.20 करोड़ कमाए। इस तरह दो दिन में फिल्म ने 12.69 करोड़ जुटा लिए हैं। इससे पहले ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘अब जरा हटके जरा बचके’ को देखने सिनेमाघरों में भीड़ जुटी है। यह देखकर एग्जीबिशन सेक्टर को बड़ी राहत मिली है।
विकी ने किया शुक्रिया
पहले दिन के कलेक्शन के बाद विकी कौशल ने पोस्ट लिखकर कहा- ‘दुबे और चावला की तरफ से थैंक्यू। थियेटर में आकर हमसे मिलने के लिए शुक्रिया। आपके प्यार के लिए।’ बता दें कि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसे मडोक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
हॉलीवुड फिल्म से टक्कर
सिनेमाघरों में इस वक्त एनिमेटेड हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म ‘स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडरर वर्स’ लगी हुई है। यह 1 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरुआती दो दिन में कुल 9.20 करोड़ कमाए। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 6.50-7 करोड़ के करीब रहा।