123
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है ।
- भारत सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। ट्रेन हादसे में अबतक 238 लोगों की मौत हो गई है ।
नई दिल्ली । ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ट्रेन हादसे में अबतक 238 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। भारत सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई ये बैठक आज होगी। इस बैठक में रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें पीएम मोदी हादसे के बारे में जानकारी लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया रेल हादसे पर दुख
इससे पहले प्रधानमंत्रीमोदी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर दुख जताया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेल हादसे में मुआवजे के एलान की घोषणा की थी। पीएमओ के मुताबिक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा मिलेगा, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी।
अबतक 238 लोगों की हुई मृत्यु
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि बालेश्वर ट्रेन हादसे में अबतक 238 लोगों की मृत्यु हुई है, लगभग 900 लोग घायल हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं और बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।