आईपीएल खत्म हो गया है। लेकिन अभी भी लोगों में इसका खुमार उतर नहीं रहा है। इस आईपीएल में कई भारतीय युवाओं ने तो कई पूर्व भारतीय ख्लाड़ियों ने जमकर सुर्खियां बटोरी। इस सीजन में एक नाम ऐसा भी रहा जिसके बारें में भारतीय गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन ने पहले ही भविष्य नाणी कर दी थी कि ये खिलाड़ी विशेष है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इसी फाइनल में 47 गेदों में 96 रनों की पारी खेली थी। जी हां अश्विन का 2021 का एक ट्विट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की थी।
फाइनल में खेली जबरदस्त पारी
गुजरात के साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में अपने बल्ले से गजब का करनामा किया और फाइनल में सबसे से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने गए। इस महामुकाबले में सुदर्शन ने बल्ले से 47 गेंदों में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गुजरात ने 20 लाख रुपए में साई को खरीदा था। उन्होने ने गुजरात के तरफ से 8 मैच खेलें और 362 रन बनाए।
तारीफ में लिखी थी ये बातें
2021 में अश्विन का लिखा एक ट्विट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने लिखा था- यह लड़का साईं सुदर्शन खास है, इसे जल्द से जल्द तमिलनाडु टीम में शामिल करें! उनका लीग सीजन काफी अच्छा रहा था और अब वह 20 ओवर के प्रारूप में आसानी से बदलाव कर चुके हैं।